Lakhimpur-kheri- मोहल्ले-मोहल्ले और गांव-गांव में वैक्सीनेशन करने के लिए मनाया जाएगा बिग डे

मोहल्ले-मोहल्ले और गांव-गांव में वैक्सीनेशन करने के लिए मनाया जाएगा बिग डे





दोनों ही वैक्सीनों की दोनों ही दोनों खुराकों को लगवा सकेंगे लोग


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 06 सितम्बर 2022। कोरोना की तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है। सोमवार को लखीमपुर शहर में बिग डे अभियान चलाया जाएगा। जिला अस्पताल व महिला चिकित्सालय सहित शहर में कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं। यहां सुबह 10 बजे से टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी एसीएमओ डॉ. आरपी दीक्षित ने दी है।

श्री दीक्षित ने बताया कि टीकाकरण के लिये बनाये गये 22 केंद्रों में तीन जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में स्थापित होंगे। अन्य 19 केंद्रों में सलूजा नर्सिंग होम मेला मैदान, मेहता मिलेनियम नर्सिग होम रामापुर, कन्याणी हास्पिटल मेला मैदान, श्रृजन हास्पिटल हिदायतनगर, ए टू जेड पैथालॉजी प्यारेपुर, मारवाड़ी मंदिर गल्ला मंडी, प्लाईवुड फैक्ट्री गोला रोड, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया, प्राथमिक विद्यालय भुईफोरवानाथ, प्राथमिक विद्यालय कचेहरी रोड, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल बाईपास, गुरूनानक इंटर कालेज सीतापुर रोड, एआरटीओ आफिस पहाड़ापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मल नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौरगाबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोटैय्याबाग, आर्यवर्त बैंक रिजनल आफिस एलआरपी व अनुपम नर्सिंग होम काशीनगर शामिल है। पूरे नगर क्षेत्र में टीकाकरण का लक्ष्य 5400 रखा गया है। जबकि पूरे जिले का लक्ष्य 78300 है।

कोविड-19 कंट्रोल रूम लखीमपुर खीरी के नंबर





 ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कुल लक्ष्य 72900 है। जिसके लिए 89 सत्र स्थल बनाए गए हैं वहीं करीब 367 टीमें इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेंगी। एसीएमओ श्री दीक्षित ने बताया कि टीकाकरण की शुरुआत प्रातः 9 बजे से होगी और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। टीकाकरण से संबंधित सामग्री भी पहुंचा दी गयी है। उन्होंने लोगों से बिना किसी शंका के टीकाकरण करवाकर खुद को व परिवार को सुरक्षित करने की अपील की है।

Comments