गरीब कल्याण मेले का सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर और एसीएमओ डॉ. आरपी दीक्षित ने किया निरीक्षण
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। जिले भर में शासन के आदेश पर मनाए जा रहे गरीब कल्याण मेले के अंतर्गत ब्लॉक ईसानगर और धौरहरा में गरीब कल्याण मेला का सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर और एसीएमओ डॉ. आरपी दीक्षित ने दौरा किया।
मेले में उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड और इसके लाभों के बारे में ईसानगर में जनता को संबोधित किया। कोविड परीक्षण, टीकाकरण, रोगियों की जांच करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को देखा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सैम/मैम बच्चों के बारे में पूछताछ की।
जिसके बाद वे धौरहरा पहुंचे, जहां वह छत पर चढ़े निरीक्षण किया और एमओआईसी को भवन में नमी को रोकने के लिए घास और पौधों को हटाने के लिए कहा। लगातार अनुपस्थित रहने पर बीसीपीएम को आगाह किया, कंप्यूटर की मरम्मत करवाने और 3 दिनों में DVDMS शुरू करने के और भ्रमण रजिस्टर का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment