एएनएमटीसी के आवासीय ग्रह को देख कर नाराज हुए सीएमओ, कैंटीन की भोजन व्यवस्था भी दिखी खराब
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य संबंधी भवनों की व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने मंगलवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी कमियों को देखते हुए तत्काल लिपिक ज्ञानदीप को अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। भारी अनियमितताएं देख उन्होंने इस पर आक्रोश जताया।
मंगलवार को सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्हें भारी गंदगी देखने को मिली, बहुत सी सामग्री कबाड़ के रूप में इधर-उधर पड़ी थी, पंखे नहीं चल रहे थे। बिस्तरों पर चादरे नहीं थी, तकिया नहीं था, कमरे बेहद गंदे थे, ऐसे में उन्होंने तत्काल लिपिक ज्ञानदीप को यह हिदायत दी कि इन व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त कर लिया जाए। शौचालय में पानी की व्यवस्था ठीक नहीं थी बाथबेसिग में पानी नहीं आ रहा था, छतों पर कबार पड़ा हुआ था, कई जगह रद्दी का अंबार भी लगा हुआ था, नालिया साफ नहीं दिखी। जिसके लिए उन्होंने तत्काल कूड़े की समुचित व्यवस्था करने और साफ सफाई के निर्देश दिए। भवन की पुताई के निर्देश दिए और इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 7 दिनों का समय दिया है, अगर इस समय के अंदर इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाएगा तो उन्होंने कार्रवाई के भी संकेत दिए। उनके साथ स्टेनो मदन वर्मा, एमसीडी विजय वर्मा मौजूद थे। छात्रावास में उन्होंने कुछ आशाओं से भी बात की, उनकी समस्याएं जानी। इसके बाद वे कैंटीन पहुंचे जहां पर उन्होंने खाने की गुणवत्ता जानी, खुद खाने को चेक किया, खाने की गुणवत्ता सही न होने पर उन्होंने तत्काल कैंटीन इंचार्ज को खाने को सही करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कैंटीन की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है पंखे नहीं चल रहे हैं, पानी की अच्छी व्यवस्था नहीं है, गंदगी भी है इन सभी को तत्काल दुरुस्त कर लिया जाए, भवन में जो गंदगी है उसे साफ किया जाए। जहां पर आवश्यकता है वहां पर पुताई की जाए और अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर लिया जाए।
Comments
Post a Comment