औचक निरीक्षण पर रमियाबेहड़ सीएचसी पहुंचे सीएमओ, उपकरणों की क्रियाशीलता जानने के लिए खुद कराई जांच
अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को जानने के लिए इन दिनों निरीक्षण पर चल रहे सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर, एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार और एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के साथ रमिया बेहड़ सीएचसी पहुंचे। जहां समस्त उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच की। इस दौरान सीएमओ व एसीएमओ ने स्वयं का एक्स-रे भी कराया, वहीं माइक्रो स्कोप से भी जांच कराई।
लगातार जारी औचक निरीक्षण के क्रम में बुधवार को सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर, एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार सहित एसीएमओ (जिला क्षय रोग अधिकारी) अनिल कुमार गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ पहुंचे, जहां उन्होंने एक-एक कमरे में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान फार्मासिस्ट सुरेश कुमार को अव्यवस्थाओं के चलते कड़ी फटकार लगाई गई, साथ ही इंसल्टेंटी ट्रे और समस्त प्रोटो कालों के पालन करने की हिदायत दी। इसके बाद एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार ने एक्स-रे मशीन की वर्तमान स्थिति जानने के लिए स्वयं का चेस्ट एक्स-रे भी कराया। इसके बाद लैब में पहुंचे और वहां सीएमओ और एसीएमओ ने माइक्रोस्कोप से अपनी जांच कराई। जिसे लेकर वे संतुष्ट रहे। अच्छे काम के लिए लैब टेक्नीशियन का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उनके साथ राज्य स्तरीय चाई के प्रतिनिधि शैलेंद्र तिवारी व साजिद अली भी मौजूद रहे।
गंदगी देख सीएचसी अधीक्षक को लगाई फटकार
देशों के दौरान जब एक एक कमरे का सीएमओ सीरी निरीक्षण कर रहे थे तो उस दौरान कमरे की खिड़कियां दरवाजे और परदे बेहद गंदे दिखे कई कमरों में जाला लगा भी दिखा जिसे देखकर उन्होंने सीएससी अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार की फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
लाइन में लगे मरीजों से भी जाना हाल, मास्क लगाने की भी सलाह
स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने लाइन में लगे लोगों से भी हालचाल जाना। उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें मास्क लगाने व 2 गज की दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया। बुखार से परेशान एक बच्ची को देख कर सीएमओ साहब भावुक हो गए और उन्होंने डॉक्टरों को बुलाकर तत्काल बच्ची के इलाज के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि ऐसे बुखार में उसका गरीब पिता उसे और कहां ले जाए। उन्होंने डॉक्टरों से मानवता बनाए रखने की बात कही और कहा कि किसी भी मरीज को अगर परेशानी होती है तो उसका तत्काल निराकरण करें।
Comments
Post a Comment