सुपर चैमियन्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में छोटे मियां की टीम ने जीता फाइनल

सुपर चैमियन्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में छोटे मियां की टीम ने जीता फाइनल



शोएब खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। देश में कोरोना महामारी आने के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी लॉक डाउन लगा दिया गया था। जिसके बाद से खिलाड़ियों में भी निराशा फैल गई थी, क्योंकि लॉक डाउन के बाद से कहीं कोई टूर्नामेंट या क्रिकेट नहीं हुआ था। अब जब उत्तर प्रदेश ने कोरोना पर काबू पा लिया है। जिसको देखते हुये कस्बा खीरी के पूर्व चेयरमैन फहीम अहमद ने कस्बे के खिलाड़ियों में जोश भरते हुए सुपर चैमियन्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 30 अगस्त को किया। जिसका उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने किया। 
बताते चले कोरोना महामारी के बाद खिलाड़ियों में फैली निराशा को दूर करने के लिए समाज वादी पार्टी के नेता व नगर पंचायत खीरी के पूर्व अध्यक्ष फहीम अहमद ने किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया। जिसमे कस्बा खीरी की आठ टीमों ने भाग लिया। साथ ही फहीम अहमद ने ये ऐलान भी किया कि जो टीम फाइनल जीतेगी उसको उनकी तरफ से पन्द्रह हज़ार रुपये का नगद पुरुस्कार व ट्राफी दी जायेगी। साथ ही फाइनल में जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग अलग भी इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा।इसके साथ टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों की हौसला अफजाई के लिये उन्हें भी उपहार दिये जायेंगे। टूर्नामेंट की बाबत जब फहीम अहमद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि समाज वादी पार्टी हर इंसान के दुःख दर्द को समझती है। कस्बे के खिलाड़ियों की निराशा को देखते हुये। मेरे द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। खिलाड़ियों के जोश को देखते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करूँगा। होने वाले टूर्नामेंट में कस्बे के छोटे मियाँ की टीम ने फाइनल में पहुँचकर 96 रन बना कर जीत दर्ज कराई।

Comments