बिटिया के इलाज के लिए फ्रेंड्स फॉरएवर ने की 40 हजार रुपए की सहायता
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। गरीबी की वजह से इलाज कराने को जूझ रही बिटिया के लिए फ्रेंड्स फ़ॉर एवर मददगार बनकर आगे आया। बिटिया की रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए फ्रेंड्स फॉरएवर ने 40,000 रुपए की मदद की है।
डिमहौरा गांव के रहने वाले सुशील वर्मा शहर में सीतापुर रोड पर टेलरिंग का काम करते हैं। इनकी बिटिया नेहा वर्मा को बचपन से ही स्कोलियोसिस की गम्भीर बीमारी है। मर्ज से छुटकारा पाने के लिए ऑपरेशन होना है। पर इसमें लाखों रुपए का खर्च है।
लाचार पिता की बेबसी फ्रेंड्स फॉर एवर ग्रुप को पता चली तो लखीमपुर के फ्रेंड्स फॉर एवर ग्रुप के सदस्यों ने देखते ही देखते 40,000 रुपए ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से जमा कर लिए।
विगत जुलाई माह में एक बिटिया के इलाज के लिए 75 हजार रुपये की मदद करने के बाद सितम्बर माह में एक बार फिर से फ्रेंड्स फ़ॉर एवर संस्था ने एक टेलर की बिटिया की रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिये 40 हजार रुपये की मदद करके बेटी दिवस की सार्थकता को निभाने की एक छोटी सी कोशिश की।
फ्रेंड्स फ़ॉर एवर संस्था के अध्यक्ष राजपाल सिंह,सचिव ऋषभ त्यागी,संयुक्त सचिव शशांक शुक्ला,अमित रंजन बरनवाल और अनिल कुमार ने बिटिया के पिता को 40,000 रुपए का चेक सौंपा। सहयोग करने वालो में अमरदीप सिंह गुलाटी,विनोद आर्या,अंशुमान मिश्रा, अमित सिंह, असित पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, अपूर्व शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, धनंजय मिश्रा,हरीश गंगवार,अंशुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, तुषार गर्ग, शत्रोहन अवस्थी, सुमित अरोरा,वैभव गोठरवाल, सौरभ सिंह, धीरज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, यूसुफ अली, मो हनीफ, सौरभ अवस्थी,जसप्रीत सिंह, आशुतोष चौहान, राजेश सिंह, विजय शुक्ला, मनोज गुलाटी, नीरज श्रीवास्तव, गुलशन सचदेव, अनुराग बंसल, स्पंदन मिश्रा आदि तमाम ग्रुप के सदस्य शामिल रहे ।
बतातें चले कि यह व्हाट्सएप ग्रुप जो कि अब एक एनजीओ के रूप में भी पंजीकृत है अब तक विगत 6 सालो में दर्जनों असहाय और गरीब लोगों की ग्रुप के सदस्यों के माध्यम से अब तक लाखों रुपये की मदद कर के खीरी शहर में ही नही बल्कि आसपास के कई जिलों सहित लखनऊ नोएडा और दिल्ली तक अपनी पहचान बना चुका है।
Comments
Post a Comment