सीएमओ के औचक निरीक्षण के दौरान सीएचसी फूलबेहड़ में मिली भारी कमियां, सात से स्पष्टीकरण

सीएमओ के औचक निरीक्षण के दौरान सीएचसी फूलबेहड़ में मिली भारी कमियां, सात से स्पष्टीकरण




अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। स्वास्थ्य विभाग की कमियों को दुरुस्त करने के लिए सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर व एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी कमियां पाई गई। वहीं देर से पहुंचे सात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने सीएचसी अधीक्षक अमितेश द्विवेदी की फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई तक की हिदायत दे डाली।


बुधवार सुबह करीब 10 बजे सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा के साथ सीएचसी फूलबेहड़ पहुंचे गए। जहां उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनसे तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है स्पष्टीकरण उचित न होने पर वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। सीएससी पर एक-एक रूम का निरीक्षण किया गया। 




इस दौरान प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर उपकरण चेक किए गए। सभी उपकरणों की हालत देखी गई। हालत अच्छी न होने पर भी वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई गई। इमरजेंसी रूम में डिस्प्ले बोर्ड न लगे होने पर भी सीएमओ साहब ने नाराजगी जाहिर की और इमरजेंसी सहित सभी रूम में डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ईसीईटी कक्ष (दिमागी बुखार कक्ष) में बेड बढ़ाने व उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। आरबीएसके टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर कार्य का व्यौरा मांगा गया। साथ ही एसीएमओ अश्वनी कुमार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सकों की वेक्टर ब्रांड ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीएससी अधीक्षक अमितेश द्विवेदी को तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सभी योजनाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए गए। ऐसा न कर पाने की स्थिति में उन्हें विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने क्षेत्र के तीन गांव सैदापुर, अंजनापुर व ढाकी का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां पर आशाओ द्वारा बेहतर काम किया जा रहा था। सर्वे कार्य बराबर चल रहा था, डोर टू डोर निरीक्षण में बेहतर कार्य होने के चलते उन्होंने संतोष जाहिर किया। वहीं बुधवार के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डॉ. वीसी पंत ने बेहजम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके बाद गांव पैला का डोर टू डोर निरीक्षण किया। यहां काम संतोषजनक मिला।

Comments