अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, शस्त्र सहित दो गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध तमंचा व कारतूस बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। वहीं मौके से दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई बने हुए व अर्ध निर्मित देसी असलहे बरामद हुए हैं।
एसपी खीरी विजय ढुल द्वारा शुक्रवार दोपहर जानकारी देते हुए बताया गया कि भीरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के दरियाबाद राधनपुरवा लिंक रोड पुल के पास के एक गन्ने के खेत में अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे बना ईश्वर चंद्र पुत्र जगीराम निवासी राधनपुर थाना भीरा व प्रमोद पुत्र हरिनंदन निवासी रायपुर बुजुर्ग थाना नीमगांव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देशी तमंचे 12 बोर, एक देसी तमंचा 32 बोर, एक 315 बोर अर्ध निर्मित तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं। इन सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में इनसे जुड़े हुए अन्य लोगों की तलाश व मामले में जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment