पौधारोपण कर एलपीएस पब्लिक स्कूल ने मनाया फाउण्डर्स डे
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ ने आज फाउण्डर्स डे पर अपनी सभी शाखाओं में वृहद स्तर पर पौधारोपण कराया। लखनऊ पब्लिक काॅलेज, ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम शाखा में डाॅ. एसपी. सिंह, कान्ति सिंह, सुशील कुमार, आशा सिंह, नेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सभी शाखाओं एवं हेड ऑफिस में इस बात की शपथ दिलाई गयी कि सभी लोग संस्था की मूल-मान्यताओं का दृढ़ता से अनुपालन करेंगे एवं शिक्षा में सतत श्रेष्ठता में वृद्धि करने में अपना योगदान देंगे। अपने उद्बोधन में डाॅ. एसपी. सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हर विद्यार्थी को पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण की सुरक्षा में हम सबकी बराबर की सहभागिता होनी चाहिए। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ वृक्षारोपण में अपनी भूमिका का निर्वहन लगातार करता रहा है। मेरा सबसे निवेदन है कि जिसको जहाँ भी उपयुक्त स्थान मिले पौधे जरूर लगायें। ऐसा करके हम पर्यावरण बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। फाउण्डर्स डे के अवसर पर डाॅ. एस.पी. सिंह ने कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण देने के लिए सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की प्रसंशा की एवं आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment