कमिश्नर साहब के सामने आई कमियों को तत्काल दूर करें अधिकारी, वरना होगी कार्रवाई- डॉ. शैलेंद्र भटनागर
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की विजिट करने के निर्देश
अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। कमिश्नर लखनऊ मंडल द्वारा जिले की समीक्षा के बाद सभी विभागों में व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है। इसे लेकर मंगलवार देर शाम एनएमम ट्रेनिंग सेंटर में मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक व जिले के सभी बड़े अधिकारी और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कमिश्नर लखनऊ मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों का जिक्र करते हुए मीटिंग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जो कमियां कमिश्नर साहब के सामने आई हैं उन्हें सभी अधिकारी तत्काल दुरुस्त कर लें अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें। मीटिंग में आयुष्मान योजना के अंतर्गत बन रहे गोल्डन कार्ड का मुद्दा काफी अहम रहा। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में करीब-करीब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का प्रदर्शन बेहद खराब है। ऐसे में फाइनेंशियल ईयर में मिले 18 लाख के टारगेट को पूरा करना एक समस्या बन सकता है। इस कार्य में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को किसी भी दशा में कोई भी छूट नहीं दी जाएगी। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों को तल्ख लहजे में समझाते हुए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि विभाग की समस्त योजनाएं समय पर पूरी हों और गुणवत्ता पूर्वक रहें, इसका सभी विशेष ध्यान रखें। कोई भी कर्मचारी अगर अपने प्रदर्शन में लापरवाही करता है तो उस पर तत्काल विभागीय कार्यवाही करें। इस दौरान एसीएमओ डॉ अश्विनी कुमार ने बांकेगंज अधीक्षक सुशील कुमार की फटकार लगाई उनको यह फटकार आरटीपीसीआर जांच के सैंपल को देर में भेजने को लेकर लगाई गई। कार्य में खराब प्रदर्शन को लेकर निघासन, पलिया, रमियाबेहड़ और नकहा के अधीक्षकों को भी कड़ी फटकार लगाई गई। उन्होंने कहा कि सभी अधीक्षक अपनी कार्यशैली में तत्काल सुधार लें आए।
सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने आरसीएच पोर्टल, डेस्क बोर्ड व मैटरनल हेल्थ सर्विलांस रिपोर्ट, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित समस्त योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी हिदायत दी कि अगर कोई कर्मचारी कार्य में लापरवाही करता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करें साथ ही सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की विजिट करने के निर्देश दिए। साथ ही उन अधीक्षकों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए जिनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकारी योजनाओं की प्रगति बेहद खराब है। इस दौरान एसीएमओ डॉ. वीसी पंत, एसीएमओ (जिला क्षय रोग अधिकारी) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डीपीएम अनिल कुमार यादव, डैम सतपाल सिंह, स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment