सपा छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए प्रशान्त लाला
जनपद के वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई, कार्यकर्ताओ में खुशी
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। युवराज दत्त महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान छात्रों की समस्यों के लिए लगातार संघर्षो का चर्चित चेहरा रहे प्रशांत लाला को समाजवादी पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई है। समाजवादी विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए छात्र राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पार्टी के प्रति समर्पित युवा चेहरे को तरजीह देते हुए समाजवादी छात्र सभा जनपद खीरी का जिला उपाध्यक्ष बनाया है।
बताते चले कि नगर के युवराज दत्त महाविद्यालय से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा के प्रशान्त लाला बतौर समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव से राजनीतिक सफर का आगाज किया। खीरी शहर के युवा प्रशान्त लाला को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से पर प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा दिग्विजय सिंह देव के अनुमोदन पर छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव ने जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। सपा छात्र सभा आंदोलन का चेहरा रहे तथा छात्र आंदोलन के साथ-साथ किसानों महिलाओं के मूलभूत प्रश्नों पर भी संघर्ष करते रहे। शहर के चर्चित युवा छात्र नेता प्रशान्त लाला के मनोनयन से जनपद लखीमपुर खीरी के समाजवादी पार्टी के छात्र युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है
मनोनयन पर पूर्व विधायक विनय तिवारी पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा शिक्षक सभा जिला महासचिव शाह नवाज़ खान, जिला सचिव राजपाल सिंह अमित रंजन बरनवाल उत्तम वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी
Comments
Post a Comment