आम शहरी को साइक्लिंग से स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए आयोजित हुई रैली

आम शहरी को साइक्लिंग से स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए आयोजित हुई रैली




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। World Car Free Day के मौके पर लखीमपुर साइक्लिंग क्लब  के द्वारा "A ride to health"  नाम से साइकिल रैली निकाली गई जिसमे ग्रुप में सदस्यों ने भाग लिया। यह रैली शहर के लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा आम शहरी को साइक्लिंग से स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए आयोजित हुई। रैली संकटा देवी मार्ग से चलकर गुरु गोविंद सिंह अकादमी पहुंची। जहां पर उपस्थित सदस्यों द्वारा लखीमपुर साइक्लिंग क्लब के Logo का अनावरण किया गया तथा सदस्यों ने अपने भाहमूल विचार प्रकट किए जिससे वहां उपस्थित लोग काफी प्रेरित हुए। 


वीडियो देखें




लखीमपुर साइक्लिंग क्लब की शुरुआत नवनीत सिंह अजमानी , अजय मिश्रा, शुभम गुप्ता, और पीयूष अग्रवाल के द्वारा शहर को लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिए की गई है। कोई भी व्यक्ति लखीमपुर साइक्लिंग क्लब से जुड़ सकता है। लखीमपुर साइक्लिंग क्लब फेसबुक पेज से भी साइक्लिंग संबधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस साइक्लिंग रैली में विक्रम भल्ला, कपिल श्रीवास्तव, जितेंद्र, अनुश्री , रवि मिश्रा, आयुष, रंजीत, गुलशन, इंद्रेश गुप्ता, सुमित गुप्ता, राजू केशवानी, शिव केशनवानी, प्रशांत पांडे, वेद अग्रवाल इत्यादि ने भाग  लिया।

Comments