छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। 






इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धर्म सभा इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य दयानंद शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अभिषेक जी उपस्थित रहे। विद्यालय में इस अवसर पर  25 अगस्त से 25 सितंबर तक विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया एवं बहनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अभिषेक जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषधर द्विवेदी ने समस्त अतिथियों, विद्यालय के भैया एवं बहनों व आचार्य परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया।



Comments