पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुंचकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया शिक्षकों का सम्मान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुंचकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया शिक्षकों का सम्मान




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई में रविवार को शिक्षक दिवस एवं आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय मिश्र टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक  ओपी त्रिपाठी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा डॉ. आरके जयसवाल पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा शिल्पी भसीन सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांपुर मोहम्मदी खीरी को शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 




इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ही विद्या भारती द्वारा संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आचार्य एवं आचार्य बहनों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय बहनों के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य विशिष्ट अतिथि व प्रबंध समिति के द्वारा आचार्य व आचार्य बहनों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कौशल बाजपेई, उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक रवि भूषण साहनी, प्रबंधक बालिका इंटर कॉलेज डॉ. राकेश माथुर, उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष यूपी बोर्ड अजय आगा, सदस्य महावीर, प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल सीबीएससी बोर्ड शेषधर द्विवेदी, प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल यूपी बोर्ड डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्य एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे।
अंत में प्रधानाचार्य शेषधर द्विवेदी जी ने आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय प्रबंध समिति, आचार्य व आचार्य बहनों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

Comments