मातृ वंदना सप्ताह में कराएं पंजीकरण, मिलेगा पांच हजार रुपए का लाभ- डॉ. शैलेंद्र भटनागर

मातृ वंदना सप्ताह में कराएं पंजीकरण, मिलेगा पांच हजार रुपए का लाभ- डॉ. शैलेंद्र भटनागर




अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी शासन द्वारा चलाई जा रही मातृ वंदना योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। 7 सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह में पंजीकरण कराकर परिवार पांच हजार रुपए तक का सरकारी लाभ प्राप्त कर सकता है। यह लाभ तीन किस्तों में दिया जाता है। इसके लिए पंजीकरण आवश्यक है।

जानकारी देते हुए सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ 1 सितंबर से हो चुका है। 7 सितंबर तक इस सप्ताह को मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत महिला के गर्भवती होने से लेकर संपूर्ण टीकाकरण तक तीन किस्तों में 5 हजार रुपए का सरकारी लाभ दिया जाता है। प्रथम किस्त के लिए 150 दिनों के भीतर किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई में पंजीकरण दस्तावेजों के साथ पहली किस्त एक हजार रुपए की धनराशी, द्वितीय किस्त के लिए कम से कम प्रसव पूर्व एक जांच, दवा व गर्भावस्था के 180 दिन बाद दस्तावेजों के साथ जमा करने पर दो हजार की धनराशी दी जाती है। वहीं तीसरी किस्त के लिए शिशु जन्म के पंजीकरण, शिशु को प्रथम चक्र का टीकाकरण दस्तावेजों के साथ जमा करने पर दो हजार रुपए की अंतिम धनराशि दी जाती है। इस योजना का लाभ वृहद रूप से सभी को मिल सके इसके लिए इस सप्ताह का आयोजन जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है जहां सहजता से अपने दस्तावेज जमा कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय किसी भी किस्त का लाभ लाभार्थी ले सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल सहित सदर विद्यालय व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है, किसी भी तरह के असुविधा में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments