तिकुनिया मामला - पांच घंटे की पूछताछ के बाद "अखिलेश" का भतीजा अंकित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नोटिस चस्पा होने के बाद बुलावे पर क्राइम ब्रांच पहुंचा अंकित दास
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। तिकुनिया संघर्ष कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद सह अभियुक्त कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास को पांच घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। कोर्ट की सख्ती के बाद अंकित दास के लखनऊ स्थित आवास पर एसआईटी द्वारा बुलावे का नोटिस चस्पा किया गया था। जिस पर बुधवार को अंकित दास अपने वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच में हाजिर हुआ।
न्यायालय की सख्ती के बाद हरकत में आई जांच टीम ने मामले में गिरफ्तारी का दौर तेज कर दिया है शायद यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू गिरफ्तारी से अब तक पुलिस ने इस मामले में करीब 6 लोगों की गिरफ्तारी कर लिया है। मंगलवार को न्यायालय में हाजिर होने का प्रार्थना पत्र देने वाला अंकित दास पुत्र गोपाल कृष्ण अग्रवाल निवासी बाबू बनारसी दास भवन, बाबू बनारसी दास नगर थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ को पुलिस ने मंगलवार शाम बुलावे का नोटिस उनके लखनऊ स्थित आवास पर चस्पा किया था। इस नोटिस में बुधवार सुबह 11 बजे उन्हें जांच टीम एसआईटी के समक्ष प्रस्तुत होना था। जिस पर अंकित दास अपने वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच में एसआईटी के सामने हाजिर हुआ। जहां करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। मामले में एसपी खीरी विजय ढुल ने जानकारी दी कि एसआईटी टीम ने इस दौरान एक अन्य व्यक्ति लतीफ उर्फ काले पुत्र कमरुद्दीन निवासी घोसियाना देवकली थाना फरधान को भी मामले में गिरफ्तार किया है, इसे भी एसआईटी टीम द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जहां एसआईटी टीम ने अभियुक्तों को 14 दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा रिमांड में दिए जाने का अनुरोध न्यायालय से किया है जो अभी विचाराधीन है परंतु न्यायालय द्वारा 14 दिवसों का रिमांड स्वीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
एसआईटी को मिली अंकित दास के ड्राइवर की रिमांड
लखीमपुर खीरी। अंकित दास की भी मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं जहां एसआईटी टीम के समक्ष बुलावे पर पहुंचे अंकित दास को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया वहीं इसी दिन न्यायालय ने अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती से और अधिक पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत कर दी है।
तिकुनिया में थार गाड़ी से किसानों को कुचलने के मामले में जांच और तेज हो गई है। एसपी विजय ढुल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसआईटी द्वारा मंगलवार को अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जहां न्यायालय में विवेचक ने साक्ष्यों को एकत्र करने के लिये शेखर भारती की 14 दिन की पुलिस अभिरक्षा रिमांड के लिये प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बुधवार को न्यायालय में सुनवाई होनी थी। बुधवार को न्यायालय में सुनवाई के बाद शेखर भारती की तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा रिमांड की अनुमति दे दी गई है। गुरूवार को सुबह पुलिस शेखर भारती को जेल से अपनी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
तिकुनियां मामले में अब तक छह लोग पहुंचे जेल
लखीमपुर खीरी। तीन अक्टूबर को तिकुनियां में हुई हिंसा के मामले में आठ लोगों की मौत के बाद दोनों पक्षों की तरफ से हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हुए थे। जिसके बाद शासन द्वारा मामले की गहनता से जांच करने के लिये स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया। मामले में एसआईटी में आने के बाद दर्ज मुकदमें में अभी तक छह लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। दर्ज मुकदमें में अभी तक लवकुश, आशीष पाण्डेय, आशीष मिश्र उर्फ मोनू, शेखर भारती, अंकित दास व लतीफ उर्फ काले गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बताते चले कि किसानों की तरफ से दर्ज मुकदमें आशीष मिश्र को नामजद करते हुए 15-20 अज्ञात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई थी। इधर भाजपा कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की तरफ से उपद्रवियों के विरूद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में रपट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें दोनों की विवेचनायें एसआईटी कर रही है।
Comments
Post a Comment