तिकुनियां हिंसा मामला- प्रदर्शनकारी संदिग्धों की छह तस्वीरें को जांच टीम ने किया जारी

तिकुनियां हिंसा मामला- प्रदर्शनकारी संदिग्धों की छह तस्वीरें को जांच टीम ने किया जारी



जांच कर रही टीम ने जारी कीं तस्वीरें


संदिग्धों की पहचान करने में सहायता की अपील  


सूचना देने वालों को पुलिस देगी पुरस्कार


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। तिकुनियां हिंसा घटना में एसआईटी ने मंगलवार को घटना स्थल से जुड़ी छह तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में प्रदर्शनकारी कुछ किसान लोगों को लाठियों से पीटते दिख रहे हैं। इनके नाम और पते बताने वाले लोगों की पहचान पुलिस पूरी तरह गोपनीय रखेगी। पुलिस ने पहचान करने वालों को ईनाम भी देने की घोषणा भी की गई है।


तिकोनिया में तीन अक्तूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी। इनमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की महिंद्रा थार से कुचलकर चार किसानों की मौत हुई थी, जबकि तीन भाजपा कार्यकर्ताओं सहित चार लोगों को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। स्पेशल जांच टीम इस मामले की जांच कर रही है। टीम किसानों की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र सहित दस आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। किसानों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। स्पेशल जांच टीम ने मंगलवार को छह तस्वीरें जारी की हैं, जो घटना स्थल से जुड़ी हुई हैं। इन तस्वीरों में प्रदर्शनकारी कुछ किसान युवकों को लाठियों से बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि साक्ष्य संकलन के दौरान कुछ वीडियो और फोटो प्राप्त हुए हैं। जिसमें घटना में शामिल संदिग्धों की मौजूदगी दिखाई पड़ रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि तस्वीर देखकर संदिग्धों की चिन्हित कर उनकी पहचान कर लें और उनका नाम-पता जारी किए गए नंबरों पर दें। सूचना देने वाले का नाम-पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही पुरस्कार स्वरूप उचित धनराशि भी दी जाएगी।

 







इन नंबरों पर दें सूचना


अध्यक्ष विशेष जांच दल डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल 9454400394,

सेनानायक 10 वीं बटालियन बाराबंकी    9454400394,

एएसपी लखीमपुर-खीरी                       9454401072,

सीअओ विशेष जांच दल                      9454401486,

विवेचनाधथिकारी विशेष जांच दल         9450782977,

Comments