सोमवार #25_अक्टूबर को शहर के इन 22 सेंटरों पर लगेगी #कोविड_वैक्सीन
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। सोमवार को मनाए जा रहे बिग डे के क्रम में शहरी क्षेत्र में 22 सेंटर बनाए गए हैं। जिन्हे शहरी क्षेत्र में निर्धारित 5000 के लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करना है।
एसीएमओ डॉ. रवि दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के अलावा गुरु नानक इंटर कॉलेज, धर्म कांटा मेला मैदान, सुमित मोटर्स, मालवाड़ी मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र विभा रामनगर, रघु मंदिर कंचन पुरी, आत्मा दीक्षित आंगनबाड़ी केंद्र गंगोत्री नगर, सरस्वती ज्ञानोदय स्कूल शिव कॉलोनी, रेशमा आंगनबाड़ी केंद्र शिवपुरी, सहाना आंगनबाड़ी केंद्र शमशेर नगर, बेबी आशा के घर दुर्गापुरवा, रामायण भवन मिश्राना, आंगनबाड़ी केंद्र दीपा हिदायत नगर, सीमा ढल आंगनबाड़ी केंद्र पंजाबी कॉलोनी, ठाकुरद्वारा सेठ घाट रोड अर्जुन पुरवा, पुष्पेंद्र मिश्रा के घर शांति नगर, शकुंतला आंगनबाड़ी केंद्र संतोष नगर व रमा तिवारी आंगनबाड़ी केंद्र श्याम नगर में कुल 22 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। लोग इन सभी सेंटरों पर जाकर कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा सकते हैं।
Comments
Post a Comment