आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर

आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने के लिए 28 अक्टूबर तक अभ्यार्थी काउंसलिंग करा सकते हैं। वही अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं जिन्होंने पहले की आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया है।चतुर्थ चरण में सम्मिलित होने के लिए  सभी नए एवम पुराने आवेदन कर्ता अपना आवेदन पत्र तथा एससीवीटी पोर्टल से निर्गत रैंक कार्ड राजकीय आईटीआई राजापुर लखीमपुर में दिनांक 28 अक्टूबर  2021  तक अवश्य जमा करा दे l

 28 अक्टूबर के बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन मान्य नहीं होगा।

जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुशोभित गंगवार ने बताया है कि लखीमपुर, चंदनचौकी, मोहम्मदी, निघासन, कुंभी व धौरहरा में संचालित आईआईटी की रिक्त सीटों को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। चौथे चरण की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर रखी गई है। इससे पहले तीन चरण में अभ्यार्थियों के एडमिशन हो चुके हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और चौथे चरण में भी वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पहले ही आवेदन कर रखा है मेरिट के आधार पर सभी का चयन किया जाएगा। मैरिट जानने के लिए परिषद के पोर्टल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपनी मैरिट चेक कर सकते हैं। 

Comments