तिकुनिया संघर्ष- संयुक्त ब्राम्हण मोर्चा ने निष्पक्ष करवाई की मांग
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। सीतापुर के संयुक्त ब्राह्मण संगठन के प्रतिनिधिमंल ने जिलाधिकारी लखीमपुर से मिलकर लखीमपुर हिंसा में मृतक ब्राह्मणों के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व मृतक शुभम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने की मांग की।इसके पहले संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मृतक शुभम के घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंल ने जिलाधिकारी से मिलकर इस प्रकरण पर निष्पक्ष कारवाई करने की मांग की जिलाधिकारी अखिलेश चौरसिया ने तत्काल मृतक शुभम के पिता की तहरीर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने व मृतक शुभम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतक के पिता को देने का आश्वाशन दिया। प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टैनी से भी हुई, ।प्रतिनिधि मंडल में पूर्व चेयरमैन सीतापुर आशीष मिश्रा, राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज के संरक्षक रामप्रसाद अवस्थी,अध्यक्ष रामकुमार शुक्ला, श्रवण बाजपेई , भगवान परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष निर्भय द्विवेदी, विजय अवस्थी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष धीरज पांडेय, कमलेश पाण्डेय, आकाश मिश्रा, शामिल रहे।
Comments
Post a Comment