तिकुनियां हिंसा मामले में दूसरी एफआईआर के तहत दो गिरफ्तार

तिकुनियां हिंसा मामले में दूसरी एफआईआर के तहत दो गिरफ्तार




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। तिकुनियां हिंसा मामले में चल रही एसआईटी की जांच में दो लोगों को और गिरफ्तार किया गया है। विवेचक ने न्यायालय में अभियुक्तों को पेश किया है।

  बताते चले कि तीन अक्टूबर को तिकुनियां में किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा के मामले में आठ लोगों की मौत हो गयी थी। जिसमें पुलिस ने पहली एफआईआर पर मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मोनू समेत 13 लोगों को पूछताछ के बाद जेल में भेजा गया था। वहीं मंगलवार को पूछताछ के लिये बुलाये गये गुरविन्दर सिंह व विचित्र सिंह को एसआईटी ने पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय से जेल भेज दिया गया। बताते चले गुरविन्दर सिंह व विचित्र सिंह के विरूद्ध पुलिस ने 302, 147, 148 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विचित्र सिंह के पिता लखविंदर सिंह ने बताया है कि उनके बेटे को पुलिस ने बुलाया था बाद में क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद जब उन्हें बुलाया तो उन्हें बताया कि उनका लड़का तिकुनिया हिंसा मामले में दोषी है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

Comments