लखीमपुर हिंसा मामला- आशीष मिश्रा के लखनऊ भेजे गए ब्लड सैंपल में भी हुई डेंगू की पुष्टि

आशीष मिश्रा के लखनऊ भेजे गए ब्लड सैंपल में भी हुई डेंगू की पुष्टि




बढ़ी हुई है शुगर और प्लेटलेट्स भी हैं कुछ कम


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की तबीयत शनिवार रात अचानक खराब होने के बाद उन्हें जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ब्लड जांच के बाद उनमें शुगर और डेंगू की संभावना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद ब्लड का एक सैंपल लखनऊ भेजा गया था। इस रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हो गई है।

जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि आशीष मिश्रा की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रविवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया था पहली ब्लड रिपोर्ट में ब्लड शुगर बड़ी होने और डेंगू की संभावना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद एक सैंपल लखनऊ भेजा गया था इसमें भी डेंगू पॉजिटिव आया है शुगर की दवा शुरू की जा चुकी है वहीं डेंगू का उपचार भी चल रहा सोमवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने आशीष मिश्रा का परीक्षण किया है अब आशीष मिश्रा को बुखार सिरदर्द व उल्टी की शिकायत नहीं है। प्लेटलेट्स भी सामान्य से कुछ कम हैं और जो ईसीजी कराया गया है वह भी कुछ असामान्य है। एक ब्लड सेंपलिंग सोमवार शाम कराई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।

Comments