थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा जुआं खेलते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा जुआं खेलते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक क पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 11 नवम्बर को थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तगण रामसुभाष पुत्र मुन्नूलाल, अवधेश पुत्र मोहन, संतराम पुत्र मोहन निवासीगण तेतारपुर पूरब थाना फूलबेहड जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्तें व कुल 810 रुपये नगद बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना फूलबेहड पर मु.अ.सं. 468/21 धारा 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments