एसीएमओ ने किया सीएससी पसगवां का निरीक्षण, जानी निगरानी समितियों की जमीनी हकीकत

एसीएमओ ने किया सीएससी पसगवां का निरीक्षण, जानी निगरानी समितियों की जमीनी हकीकत




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर/पसगवां खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान निगरानी समितियों का प्रशिक्षण एवं संचारी कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी ली, तत्काल प्रभाव से चिकित्सा अधीक्षक को कंट्रोल रूम शुरू कराने एवं निगरानी समितियों की संपूर्ण सूची एवं ड्यूटी रोस्टर तथा कॉलिंग रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि समय-समय पर निगरानी समितियों से वार्ता करते रहें एवं उनके समक्ष आ रही समस्याओं को अपडेट करें। इन सब कार्यों का रजिस्टर पर अंकन भी करें। निगरानी समितियों की सूचना उपलब्ध न होने पर बीसीपीएम से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल प्रभाव से निगरानी समितियों की सूची मोबाइल नंबर सहित कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बरबर सपना भारद्वाज से बात की एवं निगरानी समितियों के बारे में जानकारी ली। अर्बन एरिया में कुल 11 समितियां हैं। जिसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक पसगवां को भी उपलब्ध कराने हेतु कहा ताकि निगरानी समितियों का अवलोकन एवं समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा सके साथ ही एंटी लारवा फागिंग एवं साफ सफाई हेतु भी कराने पर चर्चा की। ग्राम स्तर पर 109 निगरानी समितियां हैं कुल 120 समितियों के सदस्यों की ट्रेनिंग की जा चुकी है। सभी समितियों को दवाई की किटें भी उपलब्ध कराने हेतु फार्मेसिस्ट को निर्देश दिए। इसी के साथ परिवार नियोजन एवं टीकाकरण कार्यक्रम की भी जानकारी ली और कोविड-19 टीकाकरण से सभी गांवों को शत प्रतिशत आच्छादित करने हेतु अच्छी तैयारी के साथ टीकाकरण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों एवं क्षेत्र वासियों को दीपावली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

Comments