कोविड टीकाकरण व सैम्पलिंग की धीमी प्रगति पर बीपीएम व बीसीपीएम की फटकार

कोविड टीकाकरण व सैम्पलिंग की धीमी प्रगति पर बीपीएम व बीसीपीएम की फटकार




एसीएमओ ने निरीक्षण के दौरान दो सीएचसी अधीक्षकों पर जताई नाराजगी


केंद्र अधीक्षकों को दिये व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। कोविड वैक्सीनेशन सहित आरआई व अन्य अहम पहलुओं पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां व मोहम्मदी का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में कोविड वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति व कोविड सैम्पलिंग में धीमी प्रगति को लेकर दोनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बीपीएम व बीसीपीएम की अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा फटकार लगाई गई। वहीं इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों की गुणवत्ता को जनहित में और अधिक सुलभ बनाने हेतु निर्देशित किया गया। 

  सीएमओ डा. शैलेन्द्र भटनागर के निर्देश पर औचक निरीक्षण पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां पहुंचे। जहां उन्होंने सर्व प्रथम कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति को जानने के लिए सम्पूर्ण डाटा मंगाया। इस डाटा को बीसीपीएम व बीपीएम द्वारा प्रस्तुत किया गया। जहां पर अपेक्षाकृत कार्य न किये जाने को लेकर दोनों की कड़ी फटकार लगाई गई। किसी के साथ कोविड सैम्पलिंग में भी प्रगति बेहद कम थी। जिसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और कोविड सैम्पलिंग, कोविड टीकाकरण, आरआई, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, आशा पेमेंट, एनसीडी स्क्रीनिंग सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। 




इसके बाद वे मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर भी बीपीएम व बीसीपीएम से जब कोविड वैक्सीनेशन व कोविड टीकाकरण की रिपोर्ट मांगी गई तो दोनों ही इस रिपोर्ट को तत्काल प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा तत्काल वर्तमान आकलन करते हुये रिपोर्ट सब्मिट कर अवगत कराने के निर्देश दिये गए। इसी के साथ यहां भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही उपरोक्त सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें धीमी प्रगति होने पर बीपीएम व बीसीपीएम को कड़ी फटकार लगाई गई। साथ ही एक सप्ताह के भीतर दोनों सामुदायिक केंद्रों की रिपोर्ट शासन के निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूप पर ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। दोनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान दोनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक सहित उपरोक्त योजनाओं से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments