नकहा में ब्लॉक स्तरीय बाल बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नकहा में ब्लॉक स्तरीय बाल बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन





देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
नकहा खीरी। सोमवार को विकास खंड नकहा के ब्लॉक संसाधन केंद्र चहमलपुर में बाल बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता का वार्षिक आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी नकहा शिवमंगल वर्मा की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा के द्वारा किया गया। विभिन्न प्रकार की हुई खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 50 मीटर बालक वर्ग में दुर्गेश  प्राथमिक विद्यालय जमकोहना तथा बालिका वर्ग में नंदनी प्रथम स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान पर ब्रजेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय पनगी कलां, 100 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय पतरासी रही। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शिल्पी देवी संविलियन विद्यालय बसैगापुर रहीं। 



निबंध प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय रवही के राजन प्रथम स्थान पर, श्रुतलेख में उच्च प्राथमिक विद्यालय जगसड के अंकेत प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी नकहा शिवमंगल वर्मा व सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही खेल आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले खेल अनुदेशकों को भी खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अटेवा, प्राथमिक  शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण मौजूद रहे। मंच का संचालन संविलियन विद्यालय बसैगापुर के सहायक अध्यापक दिनेश चंद्र शर्मा ने किया।

Comments