सीएमओ और एसीएमओ ने एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ और सीएससी का किया निरीक्षण

सीएमओ और एसीएमओ ने एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ और सीएससी का किया निरीक्षण




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-पसगवां खीरी। हड्डी से संबंधित रोगों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यालय से दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां में एक्स-रे मशीन का शुभारंभ हो चुका है। यह शुभारंभ सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर और एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस मशीन के लग जाने से एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। इसके बाद सीएमओ और एसीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां का निरीक्षण भी किया।




मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर व एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने विधिवत रूप से अत्यंत गहनता के साथ लगभग साढ़े तीन घण्टे तक निरीक्षण किया। उन्होंने x-रे मशीन के उद्घाटन करने के बाद, सीएचसी के एक एक कमरे से लेकर शौचालय तक की अत्यंत सजगता के साथ निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, ऑफिस का हर कमरा, चिकित्सा अधीक्षक का कमरा, अर्श काउंसलर का कमरा, फार्मासिस्ट का कमरा तथा सभी चिकित्साधिकारियों टेक्नीशियन का कमरा इत्यादि सभी जगह पहुंचकर वस्तु स्थिति और किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। सीएचसी आवासों को भी जाकर चेक किया। 




छुटपुट कमियों को छोड़कर करीब गरीब सब कुछ ठीक-ठाक मिला। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्विनी वर्मा की काफी तारीफ की उन्होंने कहा जिले की अठारवीं सीएचसी का निरीक्षण किया, परन्तु इससे अच्छी व्यवस्था यहीं देखने को मिली। साथिया केंद्र का निरीक्षण किया व स्वयं अपना वजन भी करवाया, अर्श काउंसलर शालिनी पांडेय से कर्यक्रम के विषय में विधिवत जानकारी ली और कुछ ट्रिप्स भी उनको दिए सीएमओ व एसीएमओ ने कर्यो के सरहाना भी की इसी क्रम में डॉ. हर्षिता एमडीएस के रूम का निरीक्षण किया तथा उसके रूम के लिए सबसे अच्छी डेन्टल चेयर लगवाने के लिए भी सीएमओ ने कहा। 




डॉ. हर्षिता  व मनीषा अवस्थी एमओ पसगवां की भी काफी तारीफ की, अधीक्षक अश्वनी कुमार वर्मा व उनकी पूरी टीम की काफी तारीफ की। पसगवां निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने सीएमओ से दो डॉक्टरों की  तैनाती करवाने की मांग की। जिसका पूरा आस्वासन दिया। संवाददाता के पूछने पर दोनों अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी सीएचसी होने के बाद भी  सारी व्यवस्थायें अच्छी हैं, छोटी मोटी कमियां तो हर घर मे रहती हैं। निरीक्षण के समय डॉ. कुलदीप, राकेश पटेल, धीरसिंह, सुधीर शर्मा, नागेन्द्र पाल सी जे सिंह, सुधाकर वर्मा   आदि लोग मौजूद रहे।

Comments