मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल ओयल की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे सीएमओ, जाने कब होगी शुरुआत
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल ओयल में बीएसएलटू आरटीपीसीआर लैब की जमीनी हकीकत जानने सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर सोमवार को पहुंचे। इस दौरान उनसे सीएमएस द्वारा एचआर और कर्मचारियों की तैनाती को लेकर कहा गया। जिस पर उन्होंने सिविल के कार्य संस्था से 5 दिन में खत्म करने को कहा, जिसके बाद स्टाफ पोस्ट करने की बात कही।
कस्बा ओयल के मोतीपुर में बने मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी प्रयास कर रहा है। यहां पर एक कोरोना की जांच के लिए बीएसएलटू आरटीपीसीआर लैब भी बनाई गई है। सभी कार्यों की जमीनी हकीकत को जानने और समझने सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर सोमवार को मदर्स एंड चाइल्ड हॉस्पिटल पहुंचे। जहां चल रहे सिविल के कुछ कामों को कार्यदाई संस्था से 5 दिनों में समाप्त करने को कहा, जिससे वहां जल्द से जल्द अन्य कार्य शुरू हो सकें। वहीं सीएमएस द्वारा एचआर की नियुक्त किए जाने की बात कही गई जिस पर सीएमओ द्वारा काम खत्म होने के बाद स्टाफ पोस्ट करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क को जल्द से जल्द बनया जाए और एक चौकी की स्थापना के लिए भी पत्राचार किया जा चुका है जल्द ही दोनों कार्य पूर्ण हो जाएंगे और उसके बाद न सिर्फ कोरोना की आरटीपीसीआर जांच लखीमपुर में होना शुरू हो पाएगी बल्कि हॉस्पिटल के शुरुआत होने के बाद जच्चा-बच्चा के बेहतर इलाज के विकल्प भी जिले में ही संभव हो सकेंगे।
Comments
Post a Comment