सीएमओ के औचक निरीक्षण में इमरजेंसी से नदारद मिले डॉक्टर, स्टाफ नर्स और वार्डबॉय
अनुपस्थित कर्मचारियों पर दिए विभागीय कार्यवाही के आदेश
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की जमीनी हकीकत जानने पीएचसी सुंदरवन पहुंचे सीएमओ
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने सुंदरवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे मेले का भ्रमण किया। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ का औचक निरीक्षण भी किया, जहां डॉक्टर, स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय अनुपस्थित मिले, इमरजेंसी में केवल फार्मासिस्ट उपस्थित थें जिसे लेकर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही के निर्देश के साथ एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर करने के लिए इन दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की टीम लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। इन्हीं भ्रमण के क्रम में सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ का रविवार को औचक निरीक्षण किया, यहां चल रही इमरजेंसी में फार्मासिस्ट ही उपस्थित मिले ना हीं यहां डॉक्टर उपस्थित थे ना ही कोई स्टाफ नर्स और ना ही वार्ड बॉय ऐसे में उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरवन पहुंचे जहां पर उन्होंने चल रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने होम्योपैथिक मेडिसिन, बीपी, शुगर जांच सहित गर्भवती महिलाओं की जांच, कोविड-19 टीकाकरण औषधियों की उपलब्धता की जांच की साथ ही मेले में आए मरीजों से भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे व्यवहार के बारे में जानकारी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले से जनमानस को स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहद लाभ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग शासन के निर्देश पर इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के प्रयास कर रहा है।
फूलबेहड़ सीएचसी पर मिली भारी अवस्थाएं
सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर के औचक निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखने को मिला सीएचसी में पानी भरा है मच्छर पनप रहे हैं, पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है, लैब के टॉयलेट में सामान भरा हुआ है, डेंटल हाइजीनिस्ट के लिए आई मशीन खराब पड़ी है, सीबीसी मशीन खराब पड़ी है और सबसे बड़ी बात के दिन में भी इमरजेंसी में डॉक्टर और स्टाफ नर्स नहीं मिले। प्रांगण में एक भवन जो बेहद जर्जर हालत में खड़ा है, गंदगी का पर्याय बना हुआ है, साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं है जबकि इससे पहले के भ्रमण में सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
Comments
Post a Comment