पुरानी रंजिश के चलते दोस्तों ने की रंजीत की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सात दिनों से गुमशुदा युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में गन्ने के खेत में रविवार मिला शव
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। सात दिन पहले अपने पैतृक गांव गए एक युवक का शव गांव के बाहर रविवार को एक गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। परिवारी जनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते उसके दोस्तों ने की थी।
यहां देखें वीडियो
https://youtu.be/dH3smhsw92I
एसपी विजय ढुल ने रविवार शाम थाना गोला में दर्ज गुमशुदगी के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि कस्बा गोला निवासी संदीप कुमार वर्मा 1 नवंबर को अपने पैतृक गांव हैदराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत काजरकोरी गए थे जहां से वह वापस अपने घर नहीं आए। जिसके बाद उनके परिवारी जनों ने 2 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने परिवारीजनों की तहरीर पर जांच कर रही थी। जिसमें गांव के ही पवन वर्मा, रचित वर्मा, प्यारे लाल वर्मा और जड़ौरा गांव के रामकुमार वर्मा पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो इन्होंने रंजीत की हत्या का खुलासा किया, इनकी निशानदेही पर रविवार को पुलिस ने गांव काजल गोरी के बाहर एक गन्ने के खेत से रंजीत का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। साथ ही आला कत्ल भी पुलिस ने बरामद किया है। कुबूलनामे में बताया कि इन्होंने पुरानी रंजिश के चलते रंजीत की हत्या की साजिश रची थी और 1 नवंबर को उसकी हत्या कर शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में छुपा दिया था। सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर इन्हें जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment