मेडिकल आफीसर हुए कोरोना पाॅजिटिव, किए गए क्वारंटीन

मेडिकल आफीसर हुए कोरोना पाॅजिटिव, किए गए क्वारंटीन




आफीसर की पिछली गतिविधियां तलाश रहा कोविड कंट्रोल रूम


अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। कोरोना की लहर से जनता अभी ठीक से राहत की सांस तक नहीं ले पाई थी कि अचानक आए एक नये केस ने फिर से दहशत फैला दी है। इस बार कोई आम आदमी नहीं बल्कि खुद एक मेडिकल आफीसर इसकी चपेट में आया है। रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने न केवल उन्हें क्वारंटीन कर दिया है बल्कि उनकी पिछली गतिविधियों की छानबीन के भी आदेश जारी कर दिया है। कोविड कंट्रोल रूम अब उनकी पिछली गतिविधियां तलाश कर रहा है कि मेडिकल आफीसर कहां गये, किससे मिले, ताकि कोविड-19 के और प्रसार को रोका जा सके। 

  सीएचसी बेहजम के अधीक्षक डा. अनिल वर्मा रोजमर्रा की तरह ओपीडी कर रहे थे। एक-दो दिनों से उनहें बुखार-खांसी और कोरोना के कुछ लक्षण अपने शरीर में दिखे। जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को एंटीजन किट से अपनी जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इस रिपोर्ट के पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और कोविड कंट्रोल रूम की टीम हरकत में आ गई। मेडिकल आफीसर को तुरंत उनके सरकारी आवास में क्वारंटीन कर दिया गया है। सीएमओ खीरी डा. शैलेंद्र भटनागर ने तत्काल आरटीपीसीआर कराने के निर्देश दिए वहीं कोविड कंट्रोल रूम की टीम को डाक्टर साहब की हिस्ट्री निकालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात समस्त कर्मचारियों और उनके सम्पर्क में आए लोगों से तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की। जिससे कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। साथ ही यह भी पता चल सके कि डाक्टर को कोरोना कैसे हुआ है। कोरोना का यह जिले में हाल ही में निकला दूसरा मामला है। इससे पहले पलिया का एक शख्स कोरोना पाजिटिव पाया गया था। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हिस्ट्री निकालने सहित सम्पर्क में आए लोगों की जांच की थी। परिवार के सदस्यों की जांच हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते वहां कोरोना के संक्रमण पर लगाम लग सकी थी।

Comments