निगरानी समितियों को बहुत ही सजग एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है- सीएमओ

निगरानी समितियों को बहुत ही सजग एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है- सीएमओ




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर / मितौली।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में कोविड निगरानी समिति कार्यशाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें निगरानी समिति के सदस्यों को संभावित कोविड-19 एवं संचारी रोग  के लक्षण व पहचान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। 



कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि निगरानी समितियों को बहुत ही सजग एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है, ताकि समय रहते हम संभावित मरीजों का पता लगा सके कि कोविड-19 हैं या नहीं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने डेंगू व मलेरिया तथा संचारी रोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके आदिम ने निगरानी समितियों के कार्य व जिम्मेदारियों के बारे में बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लाक में कुल 247 निगरानी समितियां एक्टिव है जो कोरोना वायरस संचारी रोगों की पहचान व उसकी रिपोर्टिंग का कार्य कर रही हैं। 



इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया साथ ही निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं को जनता के लिए सरल व सुलभ कराएं तथा साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित समस्त सेवाओं से संतुष्ट दिखे।  बीपीएम मोहम्मद तैय्यब  सिद्दीकी, अमित सक्सेना विकासखंड मितौली की ओर से ओम प्रकाश पाल, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र की समस्त आशा बहू उपस्थित रहीं।

Comments