एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई
अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम अंतर्गत तैनात संविदा कर्मचारी प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर मंगलवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बे पटरी हो गई हैं। कोविड वैक्सीनेशन, सैंपलिंग सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका असर देखने को मिला।
जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि समस्त संविदा कर्मचारी संगठन अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार उच्चाधिकारियों और शासन से पत्राचार रहे थे बीते कई वर्षों से कर्मचारी अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर शासन और प्रशासन को संगठन के जरिए अवगत करा चुके हैं। इसके बाद अक्टूबर 2021 में एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव किया था।
यहां देखें वीडियो
उन्होंने सात सूत्रीय इन मांगों में विनियमितीकरण/ समायोजन, सृजित पदों का विभाग में सर्जन करना, वेतन पॉलिसी व वेतन विसंगति को दूर करना, सातवें वेतन आयोग का लाभ, जॉब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण की सुविधा, आउट सोर्स नीति को खत्म करना, बीमा पॉलिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय समय पर दिया जाने को लेकर अपना मांग पत्र भी दिया था। मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन मिला था, परंतु दो माह बीत जाने के बावजूद जब मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आया तो 25 नवंबर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तैनात संविदा कर्मचारियों ने अपना विरोध जताना शुरू किया। 25 नवंबर को पहले एक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया फिर 26 नवंबर को 1 घंटे का कार्य बहिष्कार और 27 नवंबर को खाली और ताली का कार्यक्रम रखा गया। जिसके बाद 29 नवंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव किया गया। यहां पर भी संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं को जब पूर्व की भांति आश्वासन दिया जाने लगा तो उसके बाद देर शाम प्रदेश कार्यकारिणी ने पूरे प्रदेश में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य तैनात समस्त संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का ऐलान कर दिया। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी में भी सीएमओ कार्यालय पर जिला इकाई अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, महामंत्री देवेंद्र नाथ पांडे, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, सचिव संतोष आनंद, उपाध्यक्ष सुष्मिता वर्मा, मीडिया प्रभारी देवनंदन श्रीवास्तव, डीपीएम अनिल यादव सहित राघवेंद्र श्रीवास्तव वेद सोनी व अन्य राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से महामंत्री परमानंद पूर्व अध्यक्ष सौरभ सिंह, सचिन मिश्रा, समस्त बीपीएम, बीसीपीएम अन्य कर्मचारी समेत समस्त एएनएम और आशा बहुओं ने उपस्थित होकर प्रदर्शन किया और जिले भर में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों पर भी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया इस हड़ताल को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी हेल्थ मिनिस्ट्रियल का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त है।
Comments
Post a Comment