सात सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी ने काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले लखीमपुर इकाई द्वारा जिले भर में अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया सभी संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। उसके बाद 29 नवंबर को मिशन निदेशक का घेराव किया जाएगा।
संगठन के जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव व महामंत्री देवेंद्र नाथ पांडे ने इस दौरान साझा बयान जारी कर बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिला कार्यकारिणी द्वारा 17 नवंबर को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को पदाधिकारियों द्वारा दिया गया था। वही पूरे जिले भर में दोनों जिला अस्पतालों सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित उप केंद्रों पर तैनात संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया है। शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर समस्त संविदा कर्मचारी अपना विरोध दर्ज कराएंगे उन्होंने कहा कि पूर्व में मिशन निदेशक का घेराव करने के बाद दिन 7 सूत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला था, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। इन मांगों में विनियमितीकरण/ समायोजन, सृजित पदों का विभाग में सर्जन करना, वेतन पॉलिसी व वेतन विसंगति को दूर करना, सातवें वेतन आयोग का लाभ, जॉब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण की सुविधा, आउट सोर्स नीति को खत्म करना, बीमा पॉलिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय समय पर दिया जाना शामिल है। प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर 25 नवंबर से संगठन के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने अपना विरोध काली पट्टी बांधकर जताया है। 29 नवंबर को मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा और अगर तब भी बात नहीं बनी तो प्रदेश कार्यकारिणी के आदेशानुसार जिले मैं तैनात समस्त संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले आगे की रणनीति में भाग लेंगे।
Comments
Post a Comment