भारत-नेपाल सीमा पर स्मैक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर स्मैक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। भारत-नेपाल सीमा पर चल रही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त अभियान चला रखा है। इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।



एसपी विजय ढुल ने सोमवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि तिकुनिया थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत तिकुनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रननगर तिराहे पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान कमल ठकुल्ला पुत्र चक्र बहादुर निवासी ग्राम दाराबोझी थाना सीतापुर जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है, साथ ही त्योहारों को देखते हुए नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है।

Comments