अधिकारी और पत्रकार टीमवर्क के साथ जिले के विकास में लगे- डीएम

अधिकारी और पत्रकार टीमवर्क के साथ जिले के विकास में लगे- डीएम




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। कुछ दिन पूर्व डीएम का कार्यभार संभाल चुके युवा आईएएस महेंद्र बहादुर सिंह आज पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। बोले ग्रामीण परिवेश में पला पोसा  हूँ। परिवार आज भी गांव में रहता है। गांव और शहर की समस्याओं से वाकिफ हूँ। 2011 बैच में आईएएस की जिम्मेदारी मिली। बरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ आदि जनपदों में विभिन्न पदों पर रहा। बांदा, रामपुर, मैनपुरी के बाद चौथी बार डीएम के रूप में लखीमपुर खीरी की सेवा में हूँ। 17 दिन में जिले में कई जगह गया । धान क्रय को व्यवस्थित करने का पूरा प्रयास है। भीषण बाढ़ से जिले में लोग परेशान हो गए उन्हें मदद करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकास, कानून व्यवस्था प्रमुख एजेंडा है। जनसुनवाई सभी अधिकारी 10 से 12 तक कार्यालय में बैठ कर करें। लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। अवैध नर्सिंग होम, लैब्स बन्द की जाएंगी। अधिकारी प्रेस से सीयूजी पर जानकारी जरूर दे । नेटवर्क की दिक्कत है तो वैकल्पिक नंबर दें। मैं, सीडीओ, एसपी  व अन्य अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। मीडिया भी टीम का हिस्सा हो। मीडिया का सम्मान आवश्यक है। 5566 किसानों का 40 हजार एमटी धान खरीदा गया। कुछ केंद्र ठीक से क्रय नही करे है। कार्यवाई भी की है। स्वच्छता अभियान, साफ सुथरी गड्ढामुक्त सड़के, व्यवस्थित यातायात, शिक्षा आदि को लेकर प्रयास हो रहे हैं। परिणाम शीघ्र दिखेगा। जिले में मेडिकल कालेज शीघ बनेगा। हेल्थ सेक्टर में इससे जनता लाभान्वित होगी। प्रेस वार्ता में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह,  एसडीएम लखीमपुर राजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर इला आदि अधिकारी मौजूद थे।

Comments