व्यापारियों की आत्महत्या पर समाजवादी व्यापार सभा में आक्रोश

व्यापारियों की आत्महत्या पर  समाजवादी व्यापार सभा में आक्रोश




भाजपा की ग़लत नीतियों के चलते वर्ष 2020 NCRB में व्यापारियों की आत्महत्या पर  समाजवादी व्यापार सभा ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

 

आशीष गुप्ता केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। व्यापार सभा जिला अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा भाजपा की सरकार व्यापारी विरोधी है वर्ष 2020 में 11,716 व्यापारियों ने आत्महत्या की है जिसका मुख्य कारण, लाकडाउन, आर्थिक तंगी, और लोन डिफ़ाल्ट रहा इन आत्महत्याओं की ज़िम्मेदार भाजपा है, जिला महासचिव मन्दीप मिश्रा ने कहा व्यापारियों की आत्महत्या में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि वर्ष 2020 में देखी गई है, समाजवादी व्यापार सभा की मांग है इन आत्महत्याओं के लिए जिम्मेदार भाजपा सरकार अपने कुक्रत्य के लिए मृतक परिजनों से माफी मांगे।  इस मौके पर मेराज अहमद, पवन गुप्ता, प्रथम गुप्ता, आदिल, मौजूद रहे।


 

Comments