अब साइंटिस्ट बनेंगे शिवराज सिंह

अब साइंटिस्ट बनेंगे शिवराज सिंह 




आईसीएमआर में हासिल की 53वीं रैंकिंग


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। इण्डियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च की परीक्षा में खीरी के शिवराज सिंह ने 126 सीटों में 53वाँ स्थान प्राप्त किया है। उनका रिजल्ट 12 नवम्बर को घोषित हुआ है जिसके बाद से परिवार में उत्साह का माहौल है। पिता पेशे से किसान हैं और वे इस उपलब्धि से बेहद प्रसन्न हैं। 

  लखीमपुर तहसील के अंतर्गत पोस्ट गोपालापुर के गांव कटिया निवासी शिवराज सिंह के पिता राकेश कुमार ने बताया कि शिवराज बीएचयू से अप्लाईड माइक्रोबाॅयोलाॅजी (एमएसई) कर रहे थे। 12 सितम्बर को उनकी परीक्षा समाप्त हुई थी। जिसके बाद 12 नवम्बर को रिजल्ट घोषित हुआ है। इस परीक्षा में इण्डिया लेवल पर 126 सीटें ही होती हैं। जिसमें  शिवराज ने 53वीं रैंक हासिल की है। शिवराज को कालेज द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप जूनियर साइंटिस्ट मिली थी। उनके अथक परिश्रम से परिवार व जिले का नाम रोशन हुआ है। पिता ने उनकी पढ़ाई की बावत बताया कि शिवराज ने युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर से बीएसई की थी। उनका शुरूआत से ही मन वैज्ञानिक बनने पर था। इस वजह से वह बीएचयू में दाखिला लेना चाहते थे। अपनी पढ़ाई की दम पर पहले ही चांस में उन्होंने बीएचयू की इंट्रेंस परीक्षा पास कर ली थी। 

Comments