सड़क सुरक्षा व वाहन सुरक्षा की जानकारी कराते टीएसआई- निर्मलजीत यादव

सड़क सुरक्षा व वाहन सुरक्षा की जानकारी कराते टीएसआई- निर्मलजीत यादव





देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हो रहे भीषण दुर्घटना को देखते हुए यातायात अधिनियम के तहत माह नवंबर 2021 में यातायात मोटर वाहनों के चालकों को जागरुक किया गया। वहीं कई लोगो के चालान भी काटे गए। आज शहर के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एलआरपी, संकटा देवी, देवकली रोड, मेला मैदान, महेवागंज, सहित कई जगहों पर चालान काटे गए चलानो में 3 सवारियां, बिना हेलमेट, लाइसेंस, बीमा एंसोरेंस को लेकर चलान काटे गए। इसके अलावा प्रेशर हॉर्न तेज आवाज करने वाले बुलेट साइलेंसर और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शख्ती कर उन्हें टीएसआई निर्मल जीत यादव ने उन सभी वाहनों के चलान काटे और आगे से इस तरह से ना करने की हिदायत भी दी। काटे गए चालानों है।






टीएसआई ने निर्मलजीत यादव से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि उन सभी गाड़ियों के चलान काटे गए हैं जो लोग नियमों का उलंघन कर रहे थे, साथ ही जिन लोगों के पास गाड़ी के पेपर नहीं थे। तीन सवारियां और बुलेट के तेज आवाज करने वाले साइलेंसर सहित पटाखे छोड़ती गाड़ियों तक के सभी के चलान काटे गए हैं। जिनसे वसूले गए धन राशि के रूप में कुल धन राशि 1लाख,50 हजार प्राप्त किए गए।

Comments