सूचना का अधिकार अधिनियम से सूचना लेना युवक को पड़ा महंगा, हुई पिटाई
10,700 का घोटाला उजागर होने के बाद आंगनबाडी पर कार्रवाई की लटकी तलवार
नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत उसके परिजनों ने बीच राह युवक से की मारपीट
सीडीपीओ ने कहा,घटना निंदनीय जांच चल रही है होगी बड़ी कार्रवाई
खमरिया खीरी । थाना ईसानगर क्षेत्र के खनवापुर निवासी युवक को आरटीआई के तहत सूचना मांगकर गांव की ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर हौसला पोषण योजना में ग़बन किए गए 10,700 रुपये का भ्रस्टाचार उजगार करना गुरुवार को महंगा पड़ गया। गुरुवार को सुबह युवक पूर्व की भांति अपने घर से निकलकर खमरिया में अपनी दुकान खोलने जा रहा था कि कुछ ही दूर पड़ोसी गांव फत्तेपुर के पास आंगनबाड़ी व उसके पति व पुत्री ने युवक को रोककर सूचना वापस लेने का दबाव डालते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान कुछ राहगीर जो रास्ते से गुजर रहे थे जिनकी वजह से युवक बड़ी घटना घटित होने से बच पाया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने युवक समेत आंगनबाड़ी के पति को थाने ले गई जहां पुलिस ने दोनो पक्षों के चार लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई कर मामले को शांत कराया।
क्षेत्र के खनवापुर निवासी रामबीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि चार माह पहले गांव की ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री सत्यवती द्वारा किये गए भ्रस्टाचार को उजागर करने के लिए उसने आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। जिसके एवज में उसने करीब चार हजार रुपये शुल्क भी भरा था। रुपये जमा करने के बाद आधी अधूरी जो सूचना प्राप्त करवाई गई थी उन अभिलेखों के अनुसार एक वर्ष पहले शासन द्वारा चलाई जा रही हौसला पोषण योजना में 10,700 रुपये की दो चेकों से रुपये निकालकर कहीं खर्च न करने की जानकारी हुई जिसकी जानकारी उसने उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी। जिसको देख कार्यवाहक सीडीपीओ अनिल वर्मा ने मंगलवार को गांव में जांच के लिए पहुच आंगनबाड़ी कार्यकत्री से अभिलेख न देने पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी। सीडीपीओ की जांच से घबराई आंगनबाड़ी सत्यवती व उसके पति रामलखन ने मामले को दबाने के लिए गुरुवार को हिंसा का दामन थाम सुबह करीब 8 बजे खमरिया में स्थित अपनी दुकान खोलने जा रहे रामबीर सिंह को बीच राह फत्तेपुर गांव के पास में गाड़ाबन्दी कर पहले रोककर सूचना वापस लेने का दबाव बनाया फिर मारपीट पर उतारू हो गए। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों के माध्यम से बड़ी घटना घटने से बच गई। वही रामबीर की सूचना पर घटना स्थल पर तत्काल पहुचीं पीआरवी 2894 ने दोनों पक्षों को थाने ले गई जहां पुलिस ने दोनो पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई कर मामले को शांत कराया। वहीं इस बाबत कार्यवाहक सीडीपीओ अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि घटना बहुत ही निंदनीय है,पूरा मामला संज्ञान में है।आंगनबाड़ी के द्वारा किए गए भ्रस्टाचार की जांच चल रही है जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।
Comments
Post a Comment