नोएडा-एनसीआर में हुआ तराई वेलफ़ेयर एसोसिएशन क्रिकेट टीम का आगाज

नोएडा-एनसीआर में हुआ तराई वेलफ़ेयर एसोसिएशन क्रिकेट टीम का आगाज 





विवेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क 

नोएडा-मैत्री मैच में शानदार आगाज के साथ तराई वेलफेयर एसोसिएशन की तराई क्रिकेट क्लब टीम ने हार कर भी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस मैत्री मैच में प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था बिभरते ने विजय हांसिल की।

उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से चल रही तैयारियों के बाद आज सुबह 10 बजे के एबीईएस कालेज के मैदान में मैत्री मैच का आयोजन किया गया। 
तराई क्रिकेट क्लब का यह पहला मैच था। 




टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तराई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए, तराई टीम में लखीमपुर के क्रिकेट स्टार मयंक सनावर और गौरव कपूर के साथ अमित त्रिवेदी विशाल श्रीवस्तव ने बेहतरीन प्रदर्शन करा, डॉ अभिषेक , डॉ रितेश, विवेक श्रीवस्तव, आकर्ष,विपिन, राहुल आदि ने खेला, जवाब में उतरी बिभरते की टीम ने यह 145 रन का लक्ष्य लागभग 14 ओवर में ही पूरा कर लिया, इस मैत्री मैच के बीच दर्शक दीर्घा में तराई एकता, विकास की भी चर्चा हुई।



 साथ ही तराई क्रिकेट टीम को मजबूत करने व प्रतिभा विकास के हर सम्भव प्रयास, तराई के खिलाड़ी प्रतिभाओं को रास्ट्रीय स्तर तक लाने का प्रयाश होगा,
इस अवसर गगन मेहरोत्रा, विजय अस्थाना व तराई के दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

Comments