खाद एवं बीज व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
खुदरा कृषि व्यापारी संगठन के खिलाफ खाद एवं बीज व्यापारियों ने कई मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर। नवगठित खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन द्वारा फर्जी तरीके से अपना पंजीकरण कराकर खाद की दुकान में पता दिखाकर कृषि विभाग के अधिकारियों पर अपना रॉब गांठ कर पर जनपद की कानून व्यवस्था तथा खाद कारोबार को खराब किया जा रहा है। खाद एवं बीज व्यापारियों का यह भी आरोप है कि जो खुदरा व्यापारी संगठन से ना जुड़ने पर संगठन के सदस्य व पदाधिकारियों द्वारा दुकानदारों पर दबाव बनाया जाता है। और फोन पर धमकियां भी दी जाती है कि अगर कोई भी दुकानदार संगठन से नहीं जुड़ता है तो उसका लाइसेंस निरस्त करवा दिया जाएगा। तथा अवैध वसूली भी की जा रही है कम से कम 1100 और फिर अधिकतम जो भी राशि हो। खुदरा व्यापार संगठन के अध्यक्ष आरके कनौजिया पिछले 6 वर्षों से खाद का काम नहीं कर रहे हैं।इसके बावजूद खाद के व्यापारी हैं। जिस कारण हम खाद व्यपारियो कार्य करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।आरोप यह भी है इस संगठन के लोगों द्वारा नकली खाद बीज व कीटनाशक बेचने वालों को प्रोत्साहन एवं संरक्षण दिया जाता है।अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाकर भय बनाए जाने का कार्य किया जाता है। खुदरा व्यापार संगठन के आतंक के कारण यूरिया डीएपी की रैक नहीं लगती है। जिससे किसानों को समय से खाद नहीं मिलती है और काफी परेशानी का सामना करना रहा है। ऐसे व्यापार संगठन को तत्काल निरस्त करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की गई जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे राकेश कुमार,सत्यदेव शुक्ला, अमरीश कुमार, सौरभ,सूरज,अनुपम, जयसवाल, मुकुंद तिवारी,मोहित वर्मा, संगम सिंह, शोभित शुक्ला, राकेश प्रकाश, महेंद्र, प्रताप आदि खाद व्यापारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment