इनरव्हील क्लब ने बेरोजगार जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएं रोजगार के संसाधन
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। इनरव्हील क्लब ऑफ मंडल 312 कि मंडल अध्यक्ष अर्चना बाजपेई जो वाराणसी से है। क्लब के कार्यों का निरीक्षण किया एवं अपनी आख्या दी। इस अवसर पर क्लब ने मंडलाध्यक्षता के करकमलों द्वारा सर्विस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक जरूरतमंद मजदूर को रोजगार देने के लिए ठेला दिया गया। एक जरूरतमंद महिला को रोजगार के लिए सफाई मशीन दी गई एवं विद्यालय में पढ़ने वाली निर्धन छात्रा को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए उसे एक साइकिल दी गई। इस अवसर पर करोना काल से अब तक निरंतर डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मी जिन्होंने एक प्रकार से करोना वैरियर की तरह काम किया हैं उन्हें इनर व्हील की टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।क्लब ने आज अपना चार्ट डे भी बनाया जिसमें क्लब की चार्टर सदस्याओं का सम्मान डिस्ट्रिकचेयरमैन द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षा अर्चना मौर्य ने बताया कि क्लब निरंतर पिछले 42 साल से नगर में जरूरतमंदों के बीच विभिन्न प्रकार की अपनी सेवाएं देता रहा है और आगे भी प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर क्लब की पीडीसी माधुरी निगम, सरोज गुप्ता, पूनम आगा, सचिव अलका वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य, रोटरी क्लब मेन एवं सेंट्रल से आए हुए अध्यक्ष एवं सचिव इनरव्हील के अन्य दो क्लबो से आए अध्यक्ष एवं सदस्य और महिला क्लब की अध्यक्ष एवं सचिव एवम क्लब से सभी सदस्याएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment