जापान सरकार द्वारा डॉ. श्राफ चैरिटी हॉस्पिटल को मिले 61732 यूएस डॉलर कीमत के नेत्र चिकित्सा उपकरण
जापानी एंबेसी से आए मंत्री शिंगो मियामोटो ने किया चिकित्सा उपकरणों का शुभारंभ
स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहे एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में जीजीपी परियोजना का उद्घाटन शनिवार को किया गया। इस दौरान आई हॉस्पिटल में जापानी दूतावास के सहयोग से अनुदान स्वरूप प्राप्त चिकित्सा उपकरण (नेत्र जाँच) ओसीटी ( ऑप्टिकल कोरेंन्स टोमोग्राफी) सर्जिकल माइक्रोस्कोप का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ जापानी दूतावास के आर्थिक एवं विकास मंत्री शिंगो मियामोटो के द्वारा किया गया। मंत्री जी के साथ द्वितीय सचिव यूकी योशीदा एवं सुश्री बबिता जी भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में जी सर्जिवेयर लिमिटेड के डॉ. जीडी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली से सहायक चिकित्सा निदेशक डॉ. शैलेंद्र सबरवाल मौजूद रहे।
जापान सरकार के मंत्री मंत्री शिंगो मियामोटो ने जापान और भारत के संयुक्त तत्वाधान में चल रही छोटी और बड़ी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जापान और भारत एक दूसरे के सहयोग के लिए प्रतिबध्द है। इस परियोजना के द्वारा नेत्र रोगों, काला मोतिया और आंख के पर्दे के विभिन्न प्रकार के रोगों के निदान के लिए अब बड़े शहरों की ओर रुख नही करना पड़ेगा और यह सुविधा डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल मोहम्मदी में उपलब्ध होंगी। इन उपकरणों की कीमत 61732 यूएस डॉलर है। कहा कि जापान के द्वारा भारत में मेट्रो सहित तमाम बड़ी परियोजनाओं का काम किया जा रहा है। वहीं अब जापान छोटी-छोटी जरूरतों को भी भारत के लिए पूरा करेगा इन्हीं छोटे प्रयासों में श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल को दिए गए उपकरण शामिल हैं जापान की टेक्नोलॉजी भारत के लिए हर क्षेत्र में मददगार है और यह भारत और जापान के बीच के संबंधों को और मजबूत करने का काम करेगी।
वहीं एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जापान सरकार के इस सहयोग के लिए श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग लखीमपुर और सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर की ओर से आभार व्यक्त करता है। इन उपकरणों के लगने से जिले के लोगों की आंखों का और बेहतर इलाज हो सकेगा। डॉ. श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल के साथ स्वास्थ्य विभाग लखीमपुर भी मिलकर काम कर रहा है। जिससे यहां की जनता को काफी मदद मिल रही है। इस अवसर पर डॉ. नताशा ने डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के उपलब्धियों और कार्यो पर प्रकाश डाला, प्रबंधक अनुराग मिश्रा ने जापानी दूतावास से आये मंत्रीगण और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल का शुभारंभ 2010 में छोटे से किराये के मकान में शुरू हुआ और 2014 में अपनी नई बिल्डिंग में चिकित्सीय सुविधाये शुरू करते हुए आज 2021 में 300 से 400 मरीज प्रतिदिन की ओपीडी और 50 शल्य क्रिया करने के सफर तय कर लिया है।
Comments
Post a Comment