बीआरसी फूलबेहड़ पर हुई सचिव, ग्राम प्रधानो की संगोष्ठी
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी । ब्लॉक संसाधन केंद्र फूलबेहड़ पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव तथा ग्राम प्रधान की संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट उप प्राचार्य जेपी मिश्रा, मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह बीडीओ दर्शन लाल मौजूद रहे । कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राम जनक वर्मा ने प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधानों को सामुदायिक सहभागिता विकसित कर विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प, विकास योजनाएं तथा शैक्षिक गुणवत्ता मे गुणात्मक संवर्धन तथा प्रत्येक कार्य के गुणवत्ता पूर्ण संचालन पर जोर दिया । खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के विकास हेतु सभी का उत्साहवर्धन किया । बीडीओ दर्शन लाल ने विद्यालय के विकास में ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक तथा एसएमसी अध्यक्ष के आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने पर प्रकाश डाला । वही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक, प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष तीनों पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक दृढ़ इच्छाशक्ति से विद्यालय का कायाकल्प करने का मन बना लें तो प्रदेश के परिषदीय विद्यालय प्रदेश की शोभा बनेंगे और बच्चों के सर्वांगीण विकास का रास्ता आसान होगा । डायट उप प्राचार्य जेपी मिश्रा ने कहा कि शिक्षा की गति को बढ़ाने में परिषदीय विद्यालयों जा महत्वपूर्ण योगदान है । आज परिषदीय विद्यालयों के बच्चे मजबूती के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहे है । कार्यक्रम में एआरपी अमित शुक्ला, कामनाथ, श्याम किशोर, राकेश कुमार, शशि त्रिवेदी, सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री अजय प्रताप वर्मा ने अपने विचार रखें । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिक्षक जितेंद्र गोस्वामी, मनोज प्रजापति, अनूप मिश्रा, ज्ञान प्रकाश यादव, संदीप गौतम, हरिवंश लाल, मनोज वर्मा, श्रुति श्रीवास्तव, प्रीति सिंह नीतू वर्मा सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान एसएमसी अध्यक्ष मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment