अभिनव दीप बने राष्ट्रीय कला मंच, अवध प्रांत के प्रांत संयोजक
देव श्रीवास्तव केडीएस न्य़ूज नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61 वाँ प्रांत अधिवेशन लखनऊ के शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के बीच में राष्ट्रीयता का भाव जगाने का कार्य करता है तथा छात्रों की शैक्षिक समस्याओं के निदान के लिए कार्य करता है।
अभाविप के इस अधिवेशन में अवध प्रांत की सत्र 2021-22 के लिए कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई।
अभाविप का आयाम राष्ट्रीय कला मंच जो कला के क्षेत्र मे पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी, स्वतंत्र कलाकार एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के मध्य राष्ट्रवाद की अलख जगाने का कार्य करता है।इसके द्वारा कलाकारों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मंच भी प्रदान किया जाता है। सत्र 2021-22 के लिए राष्ट्रीय कला मंच, अवध प्रांत के प्रांत संयोजक के रूप में लखीमपुर के चित्रकार अभिनव दीप को चुना गया है।अभिनव दीप कला के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं और शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग से परास्नातक मैं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
अभिनव विद्यार्थी परिषद से 2014 मे जुड़े पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कॉलेज इकाई अध्यक्ष, नगर संयोजक ,नगर सहमंत्री, लखीमपुर तहसील के तहसील संयोजक, लखनऊ जिला सह संयोजक, लखनऊ जिला प्रमुख राष्ट्रीय कला मंच, प्रांत सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच जैसी जिम्मेदारियां सफलता पूर्वक निभा चुके हैं। इस अवसर पर अभिनव दीप ने कहा "मुझ जैसे सामान्य विद्यार्थी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने हेतु अभाविप का धन्यवाद! मैं इस दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करूँगा।"
अभिनव की इस सफलता पर कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिंतकों एवं कला प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment