शिक्षा से वंचित बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास को लेकर हुआ चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम

शिक्षा से वंचित  बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास को लेकर हुआ चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम




देव श्रीवास्तव केडीएस न्य़ूज नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। करुणा फाउंडेशन ने शिक्षा से वंचित  बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास के उद्देश को लेकर चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता मलाइका आइजैक चाइल्ड डेवलपमेंट की शिक्षिका अजमानी इण्टर नेशनल स्कूल ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्त्व को विस्तार से बच्चों समझाया,  तथा बच्चों में अनुशासन के साथ देश के अच्छे नागरिक बनने का संकल्प दिलाया।बच्चों ने भी खूब आनन्द से सीखा। 

मलाइका आइजैक ने बच्चों को खेल खेल में शिक्षा परक गेम भी कराए।




जिससे बच्चों में उत्सुकता पूर्वक ज्ञानवर्धन भी कराया। 

प्रतियोगिता में नैतिक, कुमार अभिजीत, कुमार अभिनभ, आदर्श, शिवांस, पारस, अनन्न्या, नैनिका, चीकू, पूजा, मानवी महक,आर्यन, आशीष, प्रथम, राज, वर्षा, पलक, आरोही, अंकिता ने सहभागिता की। चाइल्ड डिवेलपमेंट की

आयोजिका करुणा फाउंडेशन की अध्यक्ष वैशाली ने मुख्य अतिथि मलाइका आइजैक की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में कुमार अभिजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर  करूणा फाउंडेशन की सचिव ज्योति लाल, कोषाध्यक्ष सरोज कुमारी सहित ऋषभ कुमार, चंदन लाल, प्रमिला, कुमार आयुष्मान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments