संदिग्ध अवस्था में गन्ने के खेत में मिला बालिका का शव

संदिग्ध अवस्था में गन्ने के खेत में मिला बालिका का शव 




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के पास सोमवार को गन्ने के खेत मे एक बालिका का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार मितौली थाना क्षेत्र के गांव रसूल पुर निवासी स्व. सोबरन लाल की पुत्री अनिशा (18) रविवार 23 जनवरी की शाम निकट के गांव गोरखपुर गेंदनलाल के यहां भागवत सुनने गई थी। जब वह देर रात तक वापस नही आई तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की। अगले दिन 24 जनवरी की सुबह गांव के निकट गन्ने के खेत की मेड़ के पास अनिशा का शव पाया गया। घटना की सूचना पाकर मितौली थाना प्रभारी सुनीत कुमार व पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप मल्ल मौके पर पहुंच गए इसके बाद घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई और मौके पर एसपी खीरी संजीव सुमन सहित एएसपी एके सिंह पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया गया। घटना के संबंध में जब क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मल्ल ने बताया कि मृतका के गले पर कलेचर मार्क पाया गया है जिससे प्रथम दृष्टया मामला हैंगिग का प्रतीत हो रहा है।

हत्या या आत्म हत्या ये तो पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

सूचना पाकर कस्ता भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू ने मौके पर पहुच कर परिजनों को ढांढस बंधाया वहीं पूर्व सपा विधायक सुनील कुमार लाला भी मौके पर पहूँचे।

Comments