Lakhimpur kheri- बालक को पीट कर मार देने का पुलिस पर आरोप

बालक को पीट कर मार देने का पुलिस पर आरोप



मार्ग जाम एसपी ने मौके का जायजा लिया
मोबाइल चोरी को लेकर था विवाद


लखीमपुर खीरी। रविवार को लक्षिराम निवासी कमलापुरी ने थाना संपूर्णानगर में तहरीर देकर कहा कि  उनके 17 वर्षीय बेटे राहुल को  खजुरिया चौकी पुलिस ने पीट पीट कर मार डाला है। ग्रामीणों ने शव रख कर पलिया - खजुरिया मार्ग जाम कर दिया। परिजन मृतक के शरीर पर पीटने के चिंह दिखाकर विलाप कर रहे थे। सूचना मिलते ही एसपी संजीव सुमन भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि थाने में तहरीर दी गयी है। इसके पूर्व भी 21 जनवरी को मृतक के पिता ने एक तहरीर दी थी जिसमे लिखा था कि चाचा राम बहादुर व एक अन्य ने उक्त बालक की पिटाई की थी । एसपी ने कहा कि दोनों एफआईआर आपस मे समाहित कर लिख ली गयी है। जांच के बाद कार्यवाई होगी। पुलिस कर्मी दोषी होंगे तो उन्हें दंडित किया जाएगा। पीएम के बाद मृत्यु का कारण पता लगेगा। घटनाक्रम के अनुसार मृतक के चाचा ने 19 जनवरी को खजुरिया पुलिस चौकी में शिकायत की थी कि राहुल (मृतक) ने उनके दो ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन चुरा लिए है। पुलिस राहुल को चौकी ले गयी। पुलिस का कहना है कि आपस मे समझौता हो गया जो लिखित पुलिस के पास है। 21 जन को फिर मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी कि मृतक के चाचा व एक अन्य ने रात में राहुल को काफी पीटा है। 22 को राहुल को गम्भीर हालत में प्रेरणा अस्पताल पलिया में भर्ती किया गया और उसकी मृत्यु हो गयी। 23 को सुबह मृतक के पिता ने फिर तहरीर दी कि दरोगा विपिन कुमार, आरक्षी सचिन व महेंद्र राहुल को 19 जनवरी को खजुरिया पुलिस चौकी ले गए और काफी पीटा था। जिसके चलते उसकी मौत हुई। परिजनों की दोनो तहरीर परस्पर विरोधी है। मामला जटिल है। पुलिस जांच कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Comments