लाठी-डंडों से पीट-पीटकर महिला की हत्या के मामले में छह गिरफ्तार, भेजे गए जेल
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। मोबाइल चोरी के विवाद के बाद लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पीट-पीटकर महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एसपी खीरी संजीव सुमन द्वारा खुलासा करते हुए शुक्रवार दोपहर बताया गया कि 6 जनवरी किरात थाना निघासन पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी के विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने धारा 147/148/149/302/324/323 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था जिसका 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण कर दिया गया है मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा गया है। दिनांक 6 जनवरी की रात को ग्राम झउवापुरवा मजरा खमरिया में गगनप्रीत कौर पुत्री गुरदीप सिंह निवासी झउआपुरवा खमरिया थाना खीरी जनपद खीरी की माँ रविन्दर कौर पत्नी गुरदीप सिंह निवासी ग्राम झउवापुरवा थाना निघासन खीरी की लाठी, डन्डों व कुल्हाड़ी से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादिनी गगनप्रीत कौर पुत्री गुरदीप सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें सोहन गिरी पुत्र श्याम गिरी, सुरेन्द्र गिरी पुत्र सोहन गिरी, धीरेन्द्र गिरी पुत्र सोहन गिरी, रेनू उर्फ गीता पत्नी महेन्द्र गिरी, खुशबू पत्नी सुरेन्द्र गिरी, फूल कुमारी पत्नी धीरेन्द्र गिरी सर्व निवासीगण ग्राम झउवापुरवा मजरा खमरिया थाना निघासन जनपद खीरी को आरोपी बनाया गया था। विवेचना के क्रम व साक्ष्य संकलन के आधार पर उपरोक्त सभी 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर 2 लाठी व 1 कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया है।
Comments
Post a Comment